[BEST HINDI LOVE POEM] ना जानू कि मेरी तू क्या है || 2020 LOVE POEM HINDI

हेलो दोस्तों ,
  ये कविता मेरे एक दोस्त के द्वारा लिखी गई है अगर पसंद आये तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी। 
और मेरे इस website  पे आपको इसी तरह का और भी बहुत सारी  कवितायेँ मिलती रहें  गई।




ना जानू कि मेरी तू क्या है

मोहब्बत जरूर या तमन्ना है

पल भर में बसा वो एक चेहरा

क्यों दिखता मुझे वह हर जगह है

उस वक्त के दरम्यान आना जाने क्या बन गया है

मोहब्बत, जरूरत या तमन्ना है ?


रास्ते में एक कदम का साथ है

जो बिखर जाए उस मिट्टी का क्यों बना है

ना करनी थी जब बात तो

अब वो एहसास भी कहां बचा है

इससे अच्छा तो वह लम्हा था
जिसमें मैं उससे अनजान और वह एक अजनबी थी

वह मोहब्बत,जरूरत या तमन्ना है





TAGS:-


hindi poem
hindi kavita
kids poem in hindi
nursery poem in hindi
motivational poem
love poetry in hindi
best poem in hindi