[BEST HINDI LOVE POEM] काश ! हम मिले ही ना होते | NEW LOVE POETRY 2020
हेलो दोस्तों ,
ये कविता मेरे एक दोस्त के द्वारा लिखी गई है अगर पसंद आये तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी।
और मेरे इस website पे आपको इसी तरह का और भी बहुत सारी कवितायेँ मिलती रहें गई।
काश ! हम मिले ही ना होते
काश ! उस रोज तेरे बाल न्यू चेहरे पर आया ही ना होता
काश ! तुम हंसकर मुड़ी ना होती
तो काश ! तुझ पर हमारा यह दिल आया ही ना होता
काश ! उस रोज तूने फोन उठाया ही ना होता
काश ! उस वक्त इतने दिन बात हुई ना होती
काश ! तुम मदद करने तैयार ही ना होती
तो काश !हमारी बातों का सिलसिला शुरू ही ना होता
काश ! हम तुझको तुझसे ज्यादा जाना ही ना होता
काश !हम हम और तुम तुम ही रहे होते
काश ! तुम हमें उसी वक्त मना किए होते
तो काश ! हम आज अजनबी ही सही होते।
TAGS:-
hindi poem
hindi kavita
kids poem in hindi
nursery poem in hindi
motivational poem
love poetry in hindi
best poem in hindi
hindi kavita
kids poem in hindi
nursery poem in hindi
motivational poem
love poetry in hindi
best poem in hindi
0 Comments