[BEST HINDI LOVE POEM] ऐ जिंदगी ,कभी खामोश है ,कभी अकेली तू
हेलो दोस्तों ,
ये कविता मेरे एक दोस्त के द्वारा लिखी गई है अगर पसंद आये तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी।
और मेरे इस website पे आपको इसी तरह का और भी बहुत सारी कवितायेँ मिलती रहें गई।
ऐ जिंदगी
कभी खामोश है ,कभी अकेली तू
क्या अधूरी है तू क्या अनजान है
क्यों इतनी तू नादान है ऐ जिंदगी
कभी हैरान है कभी घबराई है तू
क्यों सहमी सी है तो क्यों खोई सी तू है
क्या रास्ते हैं तेरी कुछ तो दिखा ऐ जिंदगी
रिश्ता है इतना गहरा ,रहती दिन-रात साथ
क्यों फिर अजनबी सी तू ,हूं मैं भी हैरान सा
क्या है अरमा की सुना तो अपनी ऐ जिंदगी।
TAGS:-
hindi poem
hindi kavita
kids poem in hindi
nursery poem in hindi
motivational poem
love poetry in hindi
best poem in hindi
hindi kavita
kids poem in hindi
nursery poem in hindi
motivational poem
love poetry in hindi
best poem in hindi
0 Comments