[BEST HINDI LOVE POEM] यह मर्द है कौन ?




 हेलो दोस्तों ,
  ये कविता मेरे एक दोस्त के द्वारा लिखी गई है अगर पसंद आये तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी। 
और मेरे इस website  पे आपको इसी तरह का और भी बहुत सारी  कवितायेँ मिलती रहें  गई।

यह मर्द है कौन ? 

 लड़कियों के लिए कुर्सी खींचने वाला 

 गाड़ी का दरवाजा, हाथ में फूल रखने वाला,

 या अंग्रेजी सीख गाली देने वाला 

अगर यह नहीं तो और कौन और क्या है मर्द ? 

 गलत पर बोलने वाला, दुखी होने पर रोने  वाला 

 हिंदी के अहमियत  और मां-बाप को समझने वाला 

 जो गिटार भले ना जाने 

 पर चाय बनाना जरूर जाने  

जिसके पास बॉडी वाले आम हो 

 पर मदद सबको करें  

जो खुद का मजाक बनाकर भी 

 रोते को हंसाये  

 पर क्या किसी को ऐसा मर्द बनना है 

 क्या आज सिर्फ सुंदरता चाहिए खूबसूरती  नहीं।


TAGS:-

hindi poem
hindi kavita
kids poem in hindi
nursery poem in hindi
motivational poem
love poetry in hindi
best poem in hindi