[BEST HINDI POEM] अकेला हूं खुश हूं|| LOVE POETRY,LOVE WHATSAPP STATUS 2020




अकेला हूं खुश हूं

  वो  स्कूल में एक दूसरे का मजाक बनाना शरारतें करना

  फरवरी के मौसम में सबका वैलेंटाइन में रंग जाना

  एक दूसरे को फेयरवेल देते वक्त आंखें नम होना

  फिर ना मिलना  और कहना अकेला  खुश हूं


 जिंदगी में उस मोहब्बत का बारिश होना

  सपनों सा  खूबसूरत प्यार ढेर सारा मिल जाना

  फिर आंखों का खुलना और सब धुआं हो जाना

  और खुद से पूछना कि क्या  अकेला हूं खुश हूं ?


आज अपनी मंजिल अपने मुकाम हासिल करना

  जिंदगी के छूटे  सिरे को फिर से खोज पकड़ना

  मुस्कुरा इन हंसी शामों  में अपने लिए नए रास्ते खोजना

  और आज हंसकर कहना ," अकेला हूं खुश हूं मैं"


TAGS:-
hindi poem
hindi kavita
kids poem in hindi
nursery poem in hindi
motivational poem
love poetry in hindi
best poem in hindi