[BEST HINDI LOVE POEM] वो रेगिस्तान में बादल के बरस जाने का भरोसा HINDI POEM
हेलो दोस्तों ,
TAGS:-
hindi poem
hindi kavita
kids poem in hindi
nursery poem in hindi
motivational poem
love poetry in hindi
best poem in hindi
हेलो दोस्तों ,
ये कविता मेरे एक दोस्त के द्वारा लिखी गई है अगर पसंद आये तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी।
और मेरे इस website पे आपको इसी तरह का और भी बहुत सारी कवितायेँ मिलती रहें गई।
वो रेगिस्तान में बादल के बरस जाने का भरोसा
नन्हे जान को अपनों के गोद से ना गिरने का भरोसा
भरोसा सारे जहां से हारकर अपने खुदा के इंसान पर भरोसा
अपने छोटे अपनों के वापस मिलने के आस पर
जिंदगी से लड़की हर सांस का अपनी उम्मीद पर भरोसा
उस बच्चे के लड़खड़ाते कदमों का फिर संभल जाने का भरोसा
भरोसा उन झूठी उम्मीदों पर कसमों
पर बिना सोचे आ जाने का भरोसा उस शख्स के हर फैसले के सही होने पर
भरोसा तीन अक्षर से बना शब्द पर टूटने पर बनता
किसी के लिए जिंदगी भर का सबक बिना
मतलब शब्दों का प्रयोग किया है "भरोसा और प्यार" पर
किसी के साथ उसके एहसास के साथ ना खेलना।
hindi poem
hindi kavita
kids poem in hindi
nursery poem in hindi
motivational poem
love poetry in hindi
best poem in hindi
0 Comments