[BEST HINDI LOVE POEM] अधूरा ही  होगा रहना  तब भी इस दिल को। HINDI POEM


हेलो दोस्तों ,
  ये कविता मेरे एक दोस्त के द्वारा लिखी गई है अगर पसंद आये तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी। 
और मेरे इस website  पे आपको इसी तरह का और भी बहुत सारी  कवितायेँ मिलती रहें  गई।



 मेरा सफर अधूरा है  

मंजिल की तलाश दिल आज भी रखता  है 

 इस नजर का वो सफर आज भी अधूरा है 

 अलग होना जान पहचान को सोचता है 

 उसी मुकाम के लिए हर रोज खुद से लड़ता है 

 वो हमारा सफर मुसाफिर अकेले ही चला  

जिसमें तू  ना हो उस राह  को आगे भूल बढ़ा 

  मिले मंजिल भी मंजिल इस दिल को  

 अधूरा ही  होगा रहना  तब भी इस दिल को। 
TAGS:-
 hindi poem
hindi kavita
kids poem in hindi
nursery poem in hindi
motivational poem
love poetry in hindi
best poem in hindi